जेडे हत्याकांड में छोटा राजन और 8 अन्य दोषी करार
जेडे हत्याकांड में छोटा राजन और 8 अन्य दोषी करार
मुंबई /भाषामुंबई की विशेष मकोका अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे के सनसनीखेज हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन और आठ अन्य को बुधवार को दोषी करार दिया। वहीं न्यायाधीश समीर अदकर ने हत्या के लिए राजन को उकसाने के आरोप से पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा को बरी कर दिया। न्यायाधीश ने पॉलसन जोसेफ को भी बरी कर दिया जिसपर साजिश से जु़डे वित्तीय लेन-देन का आरोप था। न्यायाधीश द्वारा बरी किए जाने के तुरंत बाद जिग्ना को अदालत में रोते हुए देखा गया।नई दिल्ली की तिहा़ड जेल में बंद राजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बना। न्यायाधीश द्वारा दोषी करार दिए जाने और पूछे जाने पर कि क्या वह कुछ कहना चाहता है के जवाब में उसने कहा, ठीक है। इंडोनेशिया के बाली हवाईअड्डे से वर्ष २०१५ में गिरफ्तार किए जाने के बाद से यह पहला ब़डा आपराधिक मामला है जिसमें राजन को दोषी ठहराया गया। पिछले साल दिल्ली की एक अदालत ने राजन को फर्जी पासपोर्ट के एक मामले में दोषी करार दिया था और सात साल कैद की सजा सुनाई थी। न्यायाधीश अदकर इस मामले में सजा का ऐलान शाम तक कर सकते हैं।


