विश्व रेडियो दिवस पर स्मृति ने लोगों को दी शुभकामना

विश्व रेडियो दिवस पर स्मृति ने लोगों को दी शुभकामना

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आज कहा कि रेडियो संचार के सबसे शक्तिशाली माध्यमों में से एक है और जीवन में आवाज और ध्वनि की शक्ति के जरिए रंग घोलता है। विश्व रेडियो दिवस हर साल १३ फरवरी को मनाया जाता है। इसी दिन १९४६ में संयुक्त राष्ट्र रेडियो की स्थापना की गई थी। इस वर्ष का विषय रेडियो और खेल रखा गया है।सूचना और प्रसारण मंत्री ने ट्वीट किया, विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं। संचार के सबसे शक्तिशाली माध्यमों में से एक रेडियो ने हमारी जिंदगी को एक से ज्यादा रूपों में छुआ है। यह चाहे माननीय प्रधानमंत्री की मन की बात सुनना हो या फिर गाने- रेडियो ने आवाज और ध्वनि की शक्ति से हमारी जिंदगी को रंगीन बनाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर रेडियो से जु़डे लोगों और श्रोताओं सहित रेडियो जगत के सभी लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, विश्व रेडियो दिवस पर मैं रेडियो जगत से जु़डे सभी लोगों को बधाई देता हूं, जिनमें इस उद्योग में कार्यरत लोग और श्रोतागण शामिल हैं। मैं कामना करता हूं कि यह माध्यम हमेशा सीखने, खोज करने, मनोरंजन और एक साथ आगे ब़ढने का केंद्र बना रहे। मोदी ने कहा कि रेडियो हमें एक दूसरे के नजदीक लाता है और मन की बात कार्यक्रम के जरिए लगातार उन्होंने यह अनुभव किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download