मानेसर भूमि घोटाला : हुड्डा के खिलाफ आरोपपत्र
मानेसर भूमि घोटाला : हुड्डा के खिलाफ आरोपपत्र
पंचकूला। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर भूमि घोटाले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और तीन पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत ३४ लोगों के खिलाफ पंचकूला की विशेष अदालत में शुक्रवार को आरोपपत्र किया। सीबीआई ने विशेष जज जगदीप सिंह की अदालत में दायर लगभग ८० हजार पन्नों के अपने आरोपपत्र में हुड्डा के अलावा उनके पूर्व प्रधान सचिव और बाद में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य रहे आईएएस अधिकारी छत्तर सिंह के अलावा आईएएस अधिकारी मुरारी लाल तायल और एसएस ढिल्लों तथा एबीडब्ल्यू के प्रोमोटर अतुल बंसल समेत अन्यों को भी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक षडयंत्र एवं धोखाध़डी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बिल्डरों ने सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत के साथ गुरुग्राम के मानेसर, लखनौला और नौरंगपुर गांवों के किसानों पर अनैतिक रूप से दबाव बना कर उनसे लगभग ४०० एक़ड भूमि कथित तौर पर मात्र लगभग १०० करो़ड रुपए में खरीद ली जबकि इसकी बाजार कीमत चार करो़ड रुपए प्रति एक़ड थी।