इसरो के ‘शतकवीर’ उपग्रह की पहली फोटो में दिखा इंदौर क्रिकेट स्टेडियम

इसरो के ‘शतकवीर’ उपग्रह की पहली फोटो में दिखा इंदौर क्रिकेट स्टेडियम

बेंगलूरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने मंगलवार को कार्टोसैट-२ श्रृंखला के अपने उस उपग्रह द्वारा ली गई पहली तस्वीर जारी की जिसे हाल में यहां से ११० किलोमीटर दूर अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लांच किया गया था। भारत ने इस प्रक्षेपण से अपने १०० उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने का कीर्तिमान रचा है। इस उपग्रह ने पहले दिन इंदौर के होलकर स्टेडियम की तस्वीर भेजी है। इस तस्वीर को बेंगलूरु मुख्यालय वाले इसरो की वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसरो ने पिछले सप्ताह शुक्रवार सुबह ९.२८ बजे पीएसएलवी के जरिए एक साथ ३१ उपग्रह को लांच किए थे, जिनमें से तीन भारतीय और २८ अन्य छह देशों के उपग्रह थे। पृथ्वी अवलोकन के लिए ७१० किलोग्राम का कार्टोसेट-२ सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है। इससे पूर्व बीते साल फरवरी में भारत ने एक साथ १०४ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download