सरदेसाई को ईरानी ने दिखाया आईना, सोशल मीडिया पर हुआ हिट
सरदेसाई को ईरानी ने दिखाया आईना, सोशल मीडिया पर हुआ हिट
नई दिल्ली। एकांत में आईना देखना सुखद होता है लेकिन किसी को उसके सामने बैठा शख्स असली आईना दिखा दे तो यह दुखद होता है। खास तौर पर किसी टीवी चैनल पर लाइव कार्यक्रम के दौरान टीवी एंकर के प्रश्न के उत्तर में मेहमान ही ऐसा करे तो एंकर की क्या हालत होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। खबरिया चैनल आज तक के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपने हाजिर जवाब तरीके से आईना दिखाया तो सोशल मीडिया ने इसे हाथों-हाथ लपक लिया। अब सोशल टॉक में हर जगह राजदीप सरदेसाई की हंसी उ़ड रही है। उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद हर खबरिया चैनल अपने-अपने हिसाब से नतीजों का विश्लेषण कर रहे थे। आज तक पर भी वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और स्मृति ईरानी एक दूसरे से मुखातिब थे। कई प्रश्नों के बीच ही सरदेसाई को भारतीय जनता पार्टी की जीत पर मीडियोचित प्रश्नचिह्न लगाने की सूझी। उन्होंने स्मृति ईरानी से पूछा कि गुजरात में भाजपा को पिछली बार से भी कम सीटें मिली हैं्। क्या यह आप लोगों के लिए चिंता का विषय नहीं है? भाजपा की खुशी के दाल-भात में यह मूसलचंद सरीखा हमला था। लेकिन स्मृति ईरानी ने इस पर भ़डकने के स्थान पर अपनी हाजिर जवाबी दिखाई। उन्होंने कहा, मैंने पहली बार राजदीप को हमारी पार्टी की चिंता करते हुए देखा है। आप भारतीय जनता पार्टी की चिंता करना छो़ड अपने संगठन की चिंता कीजिए जिसके अध्यक्ष राहुल गांधी हैं्। राजदीप के चट सवाल पर ईरानी का यह पट जवाब बीस नहीं पूरा इक्कीस प़डा और सोशल मीडिया के धुरंंधरों ने इस पर तत्काल टिप्पणियों की बौछार कर दी। एक ने इसे राजदीप को आईना दिखाने सरीखा बताया तो दूसरे ने ईरानी के आरोप को सौ टके सच माना कि राजदीप के रुख में हमेशा एक कांग्रेस समर्थक नजर आता रहा है। उन्हें पूरे दिन ट्रोल किया जाता रहा। कई लोगों को तो यह भी याद आ गया कि वर्ष २०१४ के लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर में भारतवंशियों को संबोधित करने पहुंचे थे तो उस समय वहीं मौजूद राजदीप सरदेसाई ने भारतीय मूल के लोगों से कुछ खास तथ्यों के आईने में मोदी के बारे में राय मांगी थी, जिनसे ऐसा लगा था कि वह लोगों से अपने सवालों के मनमाफिक जवाब सुनना चाहते हों्। उनके सवालों के जवाब देने के बजाय कुछ लोगों ने उन पर हमला भी कर दिया था, जो अमेरिका से सीधा प्रसारित हुआ था।