यौन अपराधियों की रजिस्ट्री तैयार हो : सत्यार्थी

यौन अपराधियों की रजिस्ट्री तैयार हो : सत्यार्थी

बेंगलूरु। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि बाल यौन उत्पी़डन करने वालों और तस्करों पर नजर रखने के लिए यौन अपराधियों की रजिस्ट्री तैयार करे। सत्यार्थी ने अपने भारत यात्रा मार्च के दौरान यहां इंजीनियरिंग समुदाय का आह्वान किया कि वे बाल उत्पी़डन एवं तस्करी को लेकर प्रौद्योगिकी युद्ध छे़डें। भारत यात्रा मार्च की शुरुआत ११ मार्च से कन्याकुमारी से हुई और १६ अक्तूबर को दिल्ली में इस यात्रा का समापन होगा। इस मार्च का मकसद बाल यौन उत्पी़डन और बच्चों की तस्करी के खिलाफ लोगों को लामबंद करना है। सत्यार्थी ने यहां के बाल भवन में कहा, यौन अपराध रजिस्ट्री की मेरी मांग है। हमें यौन अपराधियों की पहचान करने की जरूरत है ताकि गुनाहगारों का समुदाय या समाज के द्वारा बहिष्कार किया जा सके। उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को कहीं नौकरी नहीं मिलनी चाहिए। अगर वे बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर नजर आ जाएं तो लोगों को उनके बारे में अवगत होना चाहिए।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News