लालू की रैली में शामिल हुए तो जीवन की पूंजी स्वाहा कर लेंगे शरद : जद-यू
लालू की रैली में शामिल हुए तो जीवन की पूंजी स्वाहा कर लेंगे शरद : जद-यू
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) ने महागठबंधन से नाता तो़डकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठजो़ड करने के नीतीश कुमार के फैसले के बाद बागी हुए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को चेतावनी देते हुए शनिवार को कहा कि पार्टी उनकी वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लेकिन वह २७ अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की होने वाली रैली में शामिल हुए तो उसी दिन उनके जीवन की पूंजी खुद स्वाहा हो जाएगी।जद-यू के महासचिव केसी त्यागी और राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यादव को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद केवल उनकी वरिष्ठता का सम्मान करते हुए उन्हें अभी तक पार्टी से निकाला नहीं गया है लेकिन यदि वह २७ अगस्त को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की होने वाली रैली में शामिल हुए तो उसी दिन उनके जीवन की पूंजी खुद स्वाहा हो जाएगी। त्यागी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जहां केंद्र सरकार के नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा महिला आरक्षण का समर्थन कर रहे थे वहीं शरद यादव लगातार इन मुद्दों पर पार्टी की लाइन से हटकर बयान दे रहे थे। हद तो तब हो गई जब नीतीश ने जद-यू के विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों और कार्यकर्ताओं की सहमति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद का समर्थन किया लेकिन यादव विपक्षी दलों के साथ मिलकर पार्टी के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी उनका सम्मान करते हुए उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया बल्कि केवल राज्यसभा में जद-यू के नेता पद से हटाया गया है।