आतंकी संगठन जैश के निशाने पर मोदी और योगी
आतंकी संगठन जैश के निशाने पर मोदी और योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैश-ए-मोहम्मद के रिकार्डेड टेप से खलबली मच गई है। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक नए रिकार्डेड टेप के जरिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। भारत का मोस्ट वांटेड आंतकी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया इजराइल यात्रा पर गुस्सा जताया है और यहूदियों और हिंदुओं (जिन्हें वो अपना पहला दुशमन मानता है) के खिलाफ ब़डी कार्रवाई करने के लिए आतंकियों को ललकारा है। उसी संदेश में योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया था। जैश-ए-मोहम्मद सरगना आतंकवादी मसूद अजहर ने कुछ समय पहले खुद एक धमकी भरा खत लिखा था और एक ऑडियो संदेश रिकॉर्ड जिसे उसके एक एसोसिएट ने रिकॉर्ड किया था जारी किया था। इस टेप की जांच उप्र एटीएस के साथ एनआईए कर रही है।