सात अलगाववादियों को दस दिन की एनआईए हिरासत

सात अलगाववादियों को दस दिन की एनआईए हिरासत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आतंक वित्तपोषण के एक मामले में हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद सहित सात कश्मीरी अलगाववादियों को मंगलवार को दस दिन की एनआईए हिरासत में भेजा। एजेंसी ने अदालत से आरोपियों की हिरासत मांगी थी ताकि उनसे हिरासत में पूछताछ की जा सके। जिला न्यायाधीश पूनम ए बाम्बा ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुरोध को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया। एनआईए ने कश्मीर घाटी में आतंक और विध्वंसक क्रियाकलापों के कथित वित्तपोषण के मामले की जांच के संबंध में सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों की १८ दिन की हिरासत मांगी थी। एनआईए ने अदालत को बताया कि आरोपियों का सामना एक दूसरे तथा अपराध से जु़डे साक्ष्यों से कराना है। एनआईए ने कहा कि उन्हें जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर ले जाना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download