राजनाथ ने किया गृह सचिव की किताब का विमोचन

राजनाथ ने किया गृह सचिव की किताब का विमोचन

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किताबें एक पीढी का दूसरा पीढी को दिया जाने वाला सबसे सुंदर उपहार है।सिंह ने सोमवार को यहां गृह सचिव राजीव महर्षि की पुस्तक ‘इंडिया २०१७ ईयर बुक’’ का लोकार्पण करते हुए यह बात कहीं। इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और कई वरिष्ठ नौकरशाह भी मौजूद थे। सिंह ने कहा कि सिविल सेवा में रहते हुए किताबों की दुनिया में कदम रखने वाले विरले ही होते हैं लेकिन महर्षि ने गृह सचिव रहते हुए यह पुस्तक लिखकर अपने जीवन में नया प़डाव हासिल किया है। उन्होंने कहा कि महर्षि में योग्यता और प्रतिभा के साथ-साथ क्षमता भी है और उन्होंने बहुत ही कम समय में यह किताब लिखी है इससे पता चलता है कि गृह मंत्रालय में काम करने के साथ-साथ उनमें समय प्रबंधन की भी कला है। गृह मंत्री ने कहा कि महर्षि ने नई पीढी को एक अच्छी पुस्तक देने का काम किया है और यह पुस्तक केवल वर्ष २०१७-१८ के लिए ही नहीं बल्कि आगे के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस पुस्तक में देश के समाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक मुद्दों पर अच्छे लेख हैं और हर घर में सातवीं कक्षा के बाद के सभी छात्रों के लिए उपयोगी होगी। अमिताभ कांत ने कहा, महर्षि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में मेरे सीनियर थे और उनमें काफी प्रतिभा थी। उनकी विभिन्न विषयों में गहरी रूचि थी। इस पुस्तक के प्रकाशन से प्रतियोगिताओं की तैयार कर रहे छात्रों को गूगल पर जाने की जरूरत नहीं होगी तथा उन्हें इसमें व्यापक जानकारी मिलेगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया