पश्चिम बंगाल में 8 जून को ऑनलाइन रैली करेंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल में 8 जून को ऑनलाइन रैली करेंगे अमित शाह

पश्चिम बंगाल में 8 जून को ऑनलाइन रैली करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। फोटो स्रोत: ट्विटर अकाउंट।

कोलकाता/भाषा। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आठ जून को पश्चिम बंगाल में ऑनलाइन रैली करेंगे। राज्य में पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों और कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र द्वारा उठाए कदमों से अवगत कराने के लिए’ लोगों से संपर्क करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
घोष ने पत्रकारों से कहा, ‘अभी जन रैली प्रतिबंधित है। इसलिए हम सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रैली करेंगे। यह पांच दिवसीय अभियान होगा, जिसकी शुरुआत आठ जून से की जाएगी। आम रैलियों की तरह इसमें भी कई वक्ता होंगे और इसके प्रमुख वक्ता अमित शाह होंगे जो आठ जून को लोगों को नई दिल्ली से लोगों को संबोधित करेंगे।’

शाह ने आखिरी बार कोलकाता में एक मार्च को सीएए के समर्थन में शहीद मीनार मैदान में रैली की थी। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस ऑनलाइन रैली में राज्य की भाजपा इकाई कोविड-19 और चक्रवात ‘अम्फान’ के दोहरे संकट से निपटने में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नाकामी पर जोर देगी।

उन्होंने कहा, ‘इन रैलियों के दौरान, हम प्रचार करेंगे कि राज्य सरकार ने संकट के समय किस तरह लापरवाही दिखाई। कैसे हमारी पार्टी के नेताओं को राहत कार्य नहीं करने दिए गए, कैसे हमारे नेताओं को चक्रवात प्रभावित इलाकों में जाने नहीं दिया गया।’

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार को अपनी पश्चिम बंगाल इकाई का गठन किया था। इनमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download