सर्वदलीय बैठक में शाह ने कहा- मतभेद भूलकर दिल्ली में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाएं

सर्वदलीय बैठक में शाह ने कहा- मतभेद भूलकर दिल्ली में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाएं

सर्वदलीय बैठक में शाह ने कहा- मतभेद भूलकर दिल्ली में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाएं

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली/भाषा। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भूलकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की लड़ाई में हाथ मिलाना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बसपा के नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की। शाह ने चारों दलों से अपने कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के कोरोना वायरस रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देशों को जमीनी स्तर पर लागू करवाने में मदद करने की अपील करने को कहा।

शाह ने कहा कि इन कदमों से जनता का विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में जल्द सुधार होगा। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने मतभेद भुला देने चाहिए और दिल्ली के लोगों के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘हमें नए उपाय अपनाकर दिल्ली में कोविड-19 की जांच बढ़ानी है।’ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर यह बैठक की गई।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में नेताओं को अवगत कराया और मुद्दे पर उनके विचार जाने। दिल्ली में 41,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,300 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download