शरद पवार और उनकी बेटी को केंद्र सरकार में शामिल होना चाहिए: अठावले

शरद पवार और उनकी बेटी को केंद्र सरकार में शामिल होना चाहिए: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

मुंबई/भाषा। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार और उनकी सांसद बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र सरकार में शामिल होना चाहिए और अपने अनुभवों से देश को मजबूत करने में मदद करनी चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और राकांपा प्रमुख के भतीजे और पार्टी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

अठावले ने कहा, मैं शरद पवार और सुले से मंत्रिमंडल में शामिल होने का आह्वान करता हूं। पवार साहब को कोई महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया जा सकता है और अपने व्यापक ज्ञान और अनुभव से वे सरकार और देश को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकते हैं।

घटनाक्रम पर अठावले ने कहा कि शिवसेना के लिए यह ‘बड़ा झटका और सीख’ है जो कि भाजपा के साथ सरकार बनाने को तैयार नहीं थी।

अठावले ने कहा, जिस तेजी से भाजपा ने (अजित पवार के साथ) आज सरकार बनाई, मैं तो अचंभित रह गया, लेकिन मुझे इसका अंदाजा था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download