उद्धव के साथ छह मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे: अजित पवार

उद्धव के साथ छह मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे: अजित पवार

Uddhav Thackeray

मुंबई/भाषा। राकांपा नेता अजित पवार ने कहा है कि बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे और छह मंत्री भी शपथ लेंगे। इनमें दो-दो मंत्री राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस से होंगे।

Dakshin Bharat at Google News
अजित ने यह भी स्पष्ट किया कि वे यहां शिवाजी पार्क में होने वाले समारोह के दौरान बृहस्पतिवार शाम महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ नहीं लेंगे।

उन्होंने यहां राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं आज शपथ नहीं लूंगा। राकांपा से केवल छगन भुजबल और जयंत पाटिल मंत्री पद की शपथ लेंगे।

उन्होंने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस से भी दो-दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अजित ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि वे बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं दिलाए जाने के चलते निराश हैं। उन्होंने कहा, मैं कहीं से भी निराश नहीं हूं। क्या आप मेरे चेहरे पर निराशा देख रहे हैं?

महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपनी ‘बगावत’ की खबरों का भी खंडन किया। अजित ने पिछले हफ्ते भाजपा से हाथ मिला लिया था और शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

हालांकि, बाद में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इसके कदम के परिणामस्वरूप राज्य में नवगठित देवेंद्र फडणवीस नीत (भाजपा)सरकार गिर गई।

उन्होंने कहा, यह कोई बगावत नहीं थी। मैं राकांपा में था, राकापां में हूं और राकांपा में रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह शाम में अपनी चचेरी बहन एवं लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होंगे। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने राज्य में सरकार गठन के लिए महा विकास आघाडी नाम से मोर्चा बनाया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच जारी, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाई ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच जारी, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाई
हिसार/दक्षिण भारत। हिसार की एक अदालत ने गुरुवार को यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत की अवधि चार दिन के...
पाकिस्तान में 100 साल पुराने हिंदू मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया
ईडी छापे: कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या से मुलाकात की
देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है: मोदी
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले में हुई मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
169वीं एसएलबीसी बैठक और वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ हुआ
ज्योति के मोबाइल फोन और लैपटॉप खोलेंगे राज़? अब तक यह जानकारी आई सामने