महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर सिंघवी को हैरानी, कहा- पवारजी, तुस्सी ग्रेट हो!

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर सिंघवी को हैरानी, कहा- पवारजी, तुस्सी ग्रेट हो!

abhishek manu singhvi

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक सिंघवी ने महाराष्ट्र के अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम पर हैरानी जताते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा को तीन दिन के भीतर बातचीत पूरी कर लेनी चाहिए थी।

Dakshin Bharat at Google News
सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के बारे में पढ़कर हैरान हूं। पहले लगा कि यह फर्जी खबर है। निजी तौर पर बोल रहा हूं कि तीनों पार्टियों की बातचीत तीन दिन से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए थी। यह बहुत लंबी चली। मौका दिया गया तो फायदा उठाने वालों ने इसे तुरंत लपक लिया।’

उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘पवारजी, तुस्सी ग्रेट हो। अगर यही सही है तो आश्चर्यजनक है। अभी यकीन नहीं है।’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए शपथ दिला दी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download