पी. चिदंबरम की हिरासत को अशोक गहलोत ने बताया बदले की भावना

पी. चिदंबरम की हिरासत को अशोक गहलोत ने बताया बदले की भावना

जयपुर/एजेन्सी। राजस्थान के मुख्यमंत्री मंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया केस मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। चिदंबरम से तिहाड़ में मिलने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह पूरे देश में यह इकलौता उदाहरण है जिसमें आप बिना किसी आरोप के एक बयान के आधार पर किसी को जेल में डाल दो। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को जेल में डाले 70 दिन हो गए हैं। आप समझ सकते हैं कि देश में लोकतंत्र कहां है? चिदंबरम साहब को देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। देश के अंदर बदले की भावना से राजनीति की जा रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट एक केस में जमानत दे चुका है। ऐसे में दूसरे मामले में भी जल्द बेल मिल जाएगी। जो मिसेज मुखर्जी अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं उनकी गवाही पर बदले की भावना के तहत चिदंबरम को जेल में डाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि जो देशभक्त होता है उसे ही देश के भविष्य की चिंता होती है। पी. चिदंबरम जेल में भी उद्योग-धंधों, किसान और एक्सपोर्ट के बारे में चिंता कर रहे हैं। इस दौर में लोगों को डर बैठ गया है। लोग टेलीफोन पर बात करते हुए भी डरते हैं। सभी मामलों की मॉनिटरिंग पीएमओ से होती है। वहीं से अधिकारियों को आदेश दिए जाते हैं।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में उन नतीजों की झलक दिख गई है। चुनाव जीतने के लिए वोटिंग से एक दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की जा रही है, इसे पूरा देश देख रहा है। अगर आतंकवाद का खात्मा करें तो पूरा देश और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन इनका उद्देश्य दूसरा है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'