राजस्थान: खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव
राजस्थान: खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव
जयपुर/भाषा। राजस्थान की दो विधानसभा सीटों खींवसर व मंडावा के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग ने शनिवार को नई दिल्ली में इसकी घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल विधायक चुने गए थे। वहीं मंडावा सीट से भाजपा के नरेंद्र कुमार जीते थे। बाद में लोकसभा चुनाव में बेनीवाल नागौर सीट और नरेंद्र कुमार झुंझुनू सीट से सांसद चुने गए जिससे ये दोनों सीटें खाली हो गईं।राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 106 विधायक हैं। इनमें हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले बसपा के छह विधायक भी शामिल हैं। इसी तरह भाजपा के 72, माकपा, आरएलपी व बीटीपी के दो-दो विधायक हैं। इसके अलावा 13 विधायक निर्दलीय हैं। दो सीट खाली हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को संवाददाताओं को राजस्थान के साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना व सिक्किम सहित कई राज्यों में 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
इसके तहत अधिसूचना 23 सितंबर को जारी होगी। नामांकन 30 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और वोटों की गिनती तथा परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी।