राहुल के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका- आपके निर्णय का सम्मान है
On
राहुल के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका- आपके निर्णय का सम्मान है
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की राहुल गांधी की औपचारिक घोषणा पर पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे अपने भाई के फैसले का सम्मान करती हैं।
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘आपके भीतर जो साहस है, वो कुछ ही लोगों में होता है। आपके निर्णय का बहुत सम्मान है।’इससे पहले अशोक गहलोत सहित पार्टी के कई नेताओं ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व संभालने पर विचार करेंगे।
अहमद पटेल और आनंद शर्मा सहित अन्य नेताओं ने यह भी कहा है कि इस्तीफे के बाद भी राहुल गांधी उनके नेता बने रहेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर बनी असमंजस की स्थिति का स्पष्ट करते हुए गांधी ने बुधवार को इस्तीफे की औपचारिक घोषणा कर दी और कहा कि पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Mar 2025 17:43:08
Photo: @AmitShah X account