ममता का जेडीयू पर फेंका जाल काम न आया, पड़ी लताड़- बंगाल को ममता बना रहीं मिनी पाकिस्तान

ममता का जेडीयू पर फेंका जाल काम न आया, पड़ी लताड़- बंगाल को ममता बना रहीं मिनी पाकिस्तान

ममता बनर्जी एवं नीतीश कुमार

पटना/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जेडीयू पर फेंका गया ‘जाल’ कोई काम नहीं आया, उलटे यह लताड़ मिल गई कि वे बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना रही हैं। दरअसल ममता बनर्जी ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य से बाहर राजग के साथ गठबंधन नहीं करने संबंधी फैसले को सही बताया। साथ ही इसके लिए नीतीश को धन्यवाद दिया।

Dakshin Bharat at Google News
हाल में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भाजपा के बढ़ते जनाधार के कारण तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद से ही प. बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब ममता ने नीतीश के फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया तो जेडीयू ने पलटवार करते हुए उन्हें आईना दिखाने की कोशिश की।

बिहारियों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ममता बनर्जी पर प. बंगाल में मिनी पाकिस्तान बनाने का आरोप लगाया। साथ ही वहां बिहारियों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाकर नाराजगी जता दी। जेडीयू प्रवक्ता ने ममता द्वारा नीतीश को धन्यवाद देने पर कहा कि इससे गलतियां कम नहीं होतीं।

‘मिनी पाकिस्तान’ का आरोप
जेडीयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी प. बंगाल में मिनी पाकिस्तान का निर्माण कर रही हैं और जिससे उन्हें रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि प. बंगाल से बिहारियों को भगाया जा रहा है। वहीं, राज्य में हत्याओं का दौर चल रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया, लेकिन धन्‍यवाद देने से गलतियां कम नहीं हो जाती हैं।

‘किसी भी राज्य के व्यक्ति को बिहार से नहीं भगाते’
जेडीयू प्रवक्ता ने पार्टी के अपने रुख पर कायम रहने की बात को दोहराते हुए कहा कि बिहार से किसी अन्य राज्य के व्यक्ति को भगाया नहीं जाता। बता दें कि इन दिनों प. बंगाल का सियासी माहौल तनावपूर्ण है। सोमवार को भाजपा के एक कार्यकर्ता समतुल दलुई का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, तृणमूल ने आरोपों से इनकार किया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए