प. बंगाल: तृणमूल को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे विधायक शुभ्रांशु रॉय
On
प. बंगाल: तृणमूल को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे विधायक शुभ्रांशु रॉय
कल्याणी/भाषा। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने कहा है कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे ‘नई पारी’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘खुलकर सांस’ ले सकेंगे।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। बीजपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं।उन्होंने कहा, अब, मैं खुलकर सांस लूंगा। तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता उनके पदचिह्नों पर चलेंगे।
शुभ्रांशु रॉय ने कहा, मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है… मैं दो-तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

11 Jul 2025 18:40:32
Photo: @kharge X account