फिर चढ़ेगा प. बंगाल का सियासी पारा, अमित शाह की रैली को नहीं मिली इजाजत

फिर चढ़ेगा प. बंगाल का सियासी पारा, अमित शाह की रैली को नहीं मिली इजाजत

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता/दक्षिण भारत। ​पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के हर चरण में हिंसक घटनाएं सामने आईं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा में बढ़ती तल्खी के बीच एक और घटना प. बंगाल का सियासी पारा चढ़ा सकती है। जानकारी के अनुसार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प. बंगाल के जाधवपुर में होने वाली रैली के लिए अनुमति नहीं मिली है। इससे एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो सकता है।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर खासी आक्रामक नजर आईं और उन्होंने कई कठोर टिप्पणियां भी कीं। वहीं, मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता प.बंगाल में कानून व्यवस्था और तृणमूल कांग्रेस की ‘मनमानी’ का मुद्दा उठाते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘प्रजातंत्र का थप्पड़’ मारने की बात कह चुकी हैं। दूसरी ओर मोदी भी उन्हें ‘स्पीड ब्रेकर’ दीदी कहकर आरोप लगा चुके हैं कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को तृणमूल सरकार राज्य के लोगों तक पहुंचाने में विफल रही है।

अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जाधवपुर में चुनावी रैली के लिए प्रशासन ने हे​लीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी। लिहाजा मौजूदा हालात में इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि प. बंगाल में एक बार फिर भाजपा-तृणमूल नेतृत्व और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधेंगे। भाजपा कई बार यह आरोप लगा चुकी है कि ममता बनर्जी प. बंगाल में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए तानाशाही भरा रवैया अपनाती हैं।

रविवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत प. बंगाल की आठ सीटों पर वोट डाले गए थे। इस दौरान कई स्थानों से हिंसक घटनाओं की खबरें आईं। भाजपा प्रत्याशी भारती घोष पर भी हमला हुआ। उनके वाहन के साथ तोड़फोड़ की गई। हमले में दो जवान भी घायल हुए।

वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले की कोशिश हुई। शनिवार रात को ही भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। रविवार को जब मतदान प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, झारग्राम में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता रामेन सिंह का शव बरामद हुआ। पूर्वी मेदिनीपुर के भगवानपुर में भी भाजपा के दो कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई, जिनका इलाज जारी है। भाजपा इन हिंसक घटनाओं के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है। सातवें और अंतिम चरण के मतदान में प. बंगाल की नौ सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार 'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार
Photo: @AmitShah X account
पाकिस्तान में बलोच विद्रोहियों ने फिर किया हमला, 5 सुरक्षाकर्मी ढेर
बीएपीएस ने सिडनी में 'फूलडोल महोत्सव' से सनातन धर्म की गौरवगाथा को नए आयाम दिए
हाफिज सईद के बेहद करीबी आतंकवादी अबू कताल की पाकिस्तान में हत्या
प्रभु केसरिया आदिनाथ के दीक्षा कल्याणक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
तमिल एक मधुर भाषा, प्रधानमंत्री चाहते हैं कि हर भाषा को उचित सम्मान मिले: अश्विनी वैष्णव
कांग्रेस ने असम में शांति नहीं होने दी, मोदी ने इसे बहाल किया: अमित शाह