एयरस्ट्राइक पर ‘मी टू-मी टू’ कर रही है कांग्रेस: मोदी
एयरस्ट्राइक पर ‘मी टू-मी टू’ कर रही है कांग्रेस: मोदी
सीकर (राजस्थान)/भाषा। सेना, शहादत और एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि उसकी सरकारों ने भी एयर स्ट्राइक की। कांग्रेस अब मी टू – मी टू कर रही है।
राजस्थान के शेखावटी इलाके के सीकर शहर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, चुनाव के पहले चार चरणों में चारों खाने चित्त होने के बाद अब कांग्रेस एक नया पैंतरा चला रही है। कल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बयान दिया कि हमारे समय में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई। अब कांग्रेस किसी भी तरह यह साबित करने पर तुली है कि हमने भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी।मोदी ने कहा, ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है। मोदी ने कहा, पहले इन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता ही नहीं है,पहले मजाक उ़डाया जब देखा कि जनता मोदी के साथ है तो विरोध करना शुरू कर दिया। अब तीसरा रास्ता अपनाने लगे कि हमने भी स्ट्राइक की थी। पहले उपेक्षा, फिर विरोध और अब हमने भी किया था। मी टू- मी टू …अरे तेरी मी टू।
उन्होंने कहा, एसी कमरों में बैठकर कागज में सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस ही कर सकती है। पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमने तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की। मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग है जो उम्र के किसी भी प़डाव में वीडियो गेम खेलते रहते हैं और शायद सर्जिकल स्ट्राइक को भी वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे।
उन्होंने कहा, चुनाव के चार चरण बीतते-बीतते चार महीने में ही कांग्रेस की सर्जिकल स्ट्राइक की संख्या जो पहले तीन थी कल उनके एक ब़डे नेता ने छह कर दी। शायद चुनाव पूरा होते-होते उनके गली मोहल्ले वाले कह देंगे अरे हम तो हर दिन स्ट्राइक करते थे। झूठ बोलने में क्या जाता है। 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो उसके बाद कांग्रेस कहेगी हमने छह नहीं ६०० बार सर्जिकल स्ट्राइक की थी।