महागठबंधन को झटका, गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल

महागठबंधन को झटका, गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल

सांसद प्रवीण कुमार निषाद

नई दिल्ली/भाषा। तेलंगाना से कांग्रेस के पूर्व सांसद आनंद भास्कर रापोलू तथा गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद प्रवीण कुमार निषाद गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि दोनों नेताओं का अपने इलाकों में काफी प्रभाव है और ये मोदी सरकार की नीतियों में भरोसा होने के कारण भाजपा में शामिल हुए हैं। रापोलू तेलंगाना आंदोलन से जुड़े रहे और उन्होंने पिछले महीने कांग्रेस छोड़ी थी।

प्रवीण निषाद गोरखपुर से पिछले उपचुनाव में विजयी हुए थे जब उन्होंने भाजपा के खिलाफ सपा और बसपा से हाथ मिला लिया था। प्रवीण निषाद के पिता संजय निषाद, निषाद पार्टी के प्रमुख हैं। पिछले उपचुनाव में वे सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।

हालांकि, बाद में संजय निषाद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच मतभेद की खबरें सामने आईं क्योंकि सपा उन्हें अपने चिह्न पर चुनाव लड़ाना चाहती थी जबकि वे निषाद पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ना चाहते थे। भाजपा ने अभी तक गोरखपुर सीट से अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है जो उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download