कांग्रेस का ऐलान, कमलनाथ के हाथ में मध्य प्रदेश की कमान
कांग्रेस का ऐलान, कमलनाथ के हाथ में मध्य प्रदेश की कमान
नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ होंगे। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर इसका ऐलान कर दिया है। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, लेकिन किसी को भी उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। 11 दिसंबर को चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए जारी गहमागहमी के बीच यह चर्चा भी थी कि असंतुष्ट खेमे के उम्मीदवार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कार्यकर्ताओं को साधा जाएगा, लेकिन कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ऐसा नहीं करना चाहता।
इससे पहले भोपाल में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। वे अपने खेमे के नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। उसके बाद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस दफ्तर पहुंचे। कमलनाथ ने कहा था कि भोपाल में विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा।वैसे कमलनाथ का नाम चुनाव नतीजे आने के बाद से ही सुर्खियों में था। मध्य प्रदेश से 2003 के विधानसभा चुनावों में विदा हुई कांग्रेस ने अब 2018 में वापसी की है। ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व अनुभवी नेता को प्रदेश की बागडोर सौंपना चाहता था। चूंकि कमलनाथ पार्टी नेतृत्व के करीबी रहे हैं। इसके अलावा वे नौ बार सांसद रह चुके हैं।
छिंदवाड़ा से लोकसभा सदस्य कमलनाथ संगठन के अलावा केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों में मंत्री पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। वे मई 2018 में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी के प्रचार में ताकत झोंकी। हालांकि इस दौरान उनके साथ कुछ विवाद भी जुड़े लेकिन वे कांग्रेस का वनवास खत्म कराने में कामयाब रहे। कांग्रेस ने भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर सूबे की कमान सौंप दी।
ये भी पढ़िए:
– ‘आप’ को 3 राज्यों में नोटा से भी कम वोट, कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त
– चौंकाने वाले रहे नवलगढ़ के चुनाव नतीजे, 12 की जमानत जब्त
– राजस्थान में बढ़ी नोटा की धमक, कई सीटों पर बिगड़ा कांग्रेस-भाजपा का खेल
– आमेर: काम न आया पिलानिया का दल बदलना, नतीजों ने बदल दिए समीकरण