प्रयागराज पहुंचे मोदी के काफिले पर अचानक मंडराईं मधुमक्खियां, उलझन में पड़े अधिकारी
प्रयागराज पहुंचे मोदी के काफिले पर अचानक मंडराईं मधुमक्खियां, उलझन में पड़े अधिकारी
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कुंभ नगरी प्रयागराज आए तो उनकी सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे, लेकिन उस समय वहां अचानक काफी तादाद में मधुमक्खियां मंडराने लगीं। इससे कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, क्योंकि मधुमक्खियों की मौजूदगी को लेकर किसी ने सोचा भी नहीं होगा। साथ ही उन्हें फौरन हटाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं था।
जब प्रधानमंत्री मोदी संगम पर पहुंचे तो वहां सैकड़ों मधुमक्खियां मंडराने लगीं। मोदी यहां गंगा आरती के बाद कुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। अचानक वहां मधुमक्खियां मंडराने से अधिकारी उलझन में पड़ गए। उस समय मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे और कई गणमान्य लोग मौजूद थे।प्रयागराज में संगम पर पूजा – अर्चना का अवसर पाकर धन्य हुआ।
देशवासियों की ख़ुशहाली और उन्नति की प्रार्थना की। pic.twitter.com/w5ARk07w8H
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2018
काफिले के आसपास मधुमक्खियों की तादाद बढ़ने से सुरक्षा अधिकारी सतर्क हुए और उन्होंने मोदी को उच्च सुरक्षा वाले वाहन में बैठाया। उनके अलावा योगी आदित्यनाथ, राम नाईक और अन्य लोग भी अपने वाहनों में बैठ गए। मधुमक्खियों की मौजूदगी का ख्याल किसी अधिकारी को नहीं आया। इसलिए समय रहते प्रधानमंत्री को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
भाजपा के एक नेता ने बताया कि इस समस्या पर पहले विचार नहीं किया गया। ऐसा सोचा नहीं था कि मधुमक्खियां इतनी तादाद में मंडराने लगेंगी। गौरतलब है कि हर साल देश में कई लोग मधुमक्खियों के हमले में घायल होते हैं। कुछ मामलों में डंक लगने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर उक्त मामले को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बताया जा रहा है। अधिकारियों और आयोजकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए था।
ये भी पढ़िए:
– भारतीय किशोर का दुबई में कमाल, 13 साल की उम्र में बनाई सॉफ्टवेयर कंपनी!
– गूगल पर ‘भिखारी’ लिखकर सर्च करने से आ रही इमरान की तस्वीर, पाक में विवाद
– यहां बीच सड़क पर होने लगी डॉलर की बरसात, लूटने के लिए टूट पड़े लोग!
– चाय-समोसे की यह तस्वीर देख याद आया ‘फूल और कांटे’ का सीन, अजय भी नहीं रोक पाए हंसी