मोदी पर थरूर का विवादित बयान, भाजपा बोली- माफी मांगें राहुल गांधी
मोदी पर थरूर का विवादित बयान, भाजपा बोली- माफी मांगें राहुल गांधी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद अब भाजपा ने इस पर ऐतराज जताया है। पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मांग की है कि वे माफी मांगें। पिछले कुछ दिनों से शशि थरूर अपने विवादित बयानों और अंग्रेजी के उलझाऊ शब्दों से सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उनकी तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से कर दी।
इसके बाद भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकार प्रसाद ने कहा है कि स्वयं को शिवभक्त कहने वाले राहुल गांधी को थरूर के इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर तो राहुल स्वयं के शिवभक्त होने का दावा करते हैं, दूसरी ओर उनके नेता चप्पल से हमले का जिक्र कर शिवलिंग की पवित्रता और शिवजी का अपमान करते हैं।रविशंकर प्रसाद ने भाजपा की ओर से मांग की है कि राहुल गांधी को थरूर के इस आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। दरअसल बेंगलूरु लिट फेस्ट में भाग ले रहे थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले। उन्होंने कथित रूप से आरएसस से जुड़े एक व्यक्ति के कथन का दावा कर मोदी की तुलना ऐसे बिच्छू से की जो शिवलिंग पर बैठा है।
शशि थरूर यहीं नहीं रुके। उन्होंने इससे भी आगे बढ़कर कहा कि ऐसे बिच्छू को न हाथ से हटा सकते हैं और न चप्पल से मार सकते हैं। थरूर के इस कथन पर भाजपा ने आपत्ति जताई है। साथ ही लोगों ने भी इसे हिंदू धर्म की मान्यताओं का अपमान कहा है। लोगों का कहना है कि राजनीतिक विरोध अपने स्थान पर है लेकिन उन्होंने शिवलिंग के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, वह अनुचित है।
इससे पहले भी थरूर राम मंदिर और हिंदुओं पर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कोई भी अच्छा हिंदू नहीं चाहेगा कि ढहाए हुए स्थान पर मंदिर बने। थरूर भाजपा की आलोचना करते हुए कह चुके हैं कि यदि 2019 में यह जीती तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा।
ये भी पढ़िए:
– आतंक की आग में झुलसा पाकिस्तान तो आया होश, अब देगा 14 आतंकियों को सज़ा-ए-मौत
– वीडियो: अदालत से भागे अपराधी तो जज ने दिखाई हिम्मत, दौड़ लगाकर दबोचा
– करवा चौथ पर धूम मचा रहा सपना का ‘मेरा चांद’ गाना, 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
– चाकू लेकर स्कूल में घुसी महिला ने किया हमला, 14 बच्चे घायल


