मप्र विधानसभा चुनाव से ​पहले कांग्रेस में ​रार, राहुल के सामने भिड़े ज्योतिरादित्य और दिग्गी

मप्र विधानसभा चुनाव से ​पहले कांग्रेस में ​रार, राहुल के सामने भिड़े ज्योतिरादित्य और दिग्गी

jyotiraditya and digvijay singh

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इसी महीने के आखिर में ​विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। प्रदेश में नेताओं की गुटबाजी तो खूब सुर्खियों में रही है, अब वरिष्ठ नेताओं की रार भी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जोरदार बहस हो गई। दोनों नेता उस वक्त भिड़े जब बुधवार रात को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही थी। उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

Dakshin Bharat at Google News
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बैठक टिकट वितरण को लेकर उम्मीदवारों के चयन के लिए बुलाई गई थी। उस दौरान दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए जोर देने लगे। इसके बाद दोनों नेताओं में खूब बहस हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधिया और दिग्विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने नियंत्रण खो बैठे।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर टिप्पणी की है कि मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के अंदर घमासान हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह और सिंधियाजी के बीच गुत्थम-गुत्थी हो रही है। हाथापाई होने की नौबत आ गई। राहुल गांधीजी वहां मौजूद थे। दिग्विजय सिंह और सिंधियाजी के बीच में लगभग हाथापाई हो गई थी। राहुलजी देखते रहे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच चुनाव से पहले इस तरह के टकराव से पार्टी की फूट खुलकर सामने आ चुकी है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के सामने चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने की चुनौती है। वरिष्ठ नेताओं में टकराव से कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। अभी तक कांग्रेस के नेता मीडिया के सामने यह बयान देते रहे हैं कि वे मध्य प्रदेश में एकजुट होकर चुनाव में उतरेंगे। पर्दे के पीछे हालात इससे अलग नजर आते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधिया और दिग्विजय की रार से राहुल भी नाराज हैं। विवाद सुलझाने के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें अशोक गहलोत, अहमद पटेल और वीरप्पा मोइली को शामिल किया गया है। चर्चा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी अनदेखी से खफा हैं। वे पार्टी की रैलियों में शामिल नहीं होते। प्रदेश में कांग्रेस के पोस्टरों से भी उनकी तस्वीरें गायब हो रही हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार से दूर रहते हैं, क्योंकि उनके बयान देने से कांग्रेस के वोट कटते हैं।

सोशल मीडिया पर दिग्विजय के नाम से एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए कहा गया है कि टिकट बंटवारे में गड़बड़ी हुई है। हालांकि बाद में दिग्विजय ने ही ट्वीट कर इस चिट्ठी को फर्जी करार दिया। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

ये भी पढ़िए:
– पाकिस्तान में ईशनिंदा मामले में फांसी की सजा पाई ईसाई महिला रिहा, हुआ भारी बवाल
– गोलियों की गूंज में रिकॉर्ड किया वीडियो- ‘मौत से खौफ नहीं, मां तुम्हें प्यार करता हूं’
– विश्व बैंक की सूची में भारत की 23 पायदान लंबी छलांग, कारोबार करना हो रहा आसान
– इस धनतेरस पर राशि के अनुसार खरीदें ये चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?