वीर सावरकर पर राहुल की विवादित टिप्पणी से परिवार नाराज, दर्ज कराई शिकायत

वीर सावरकर पर राहुल की विवादित टिप्पणी से परिवार नाराज, दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं जिन पर भारी विवाद हुआ। अब वीर सावरकर पर दिए गए उनके एक बयान पर विवाद छिड़ा है और बात पुलिस तक जा पहुंची है। दरअसल राहुल ने छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिससे उनके वंशज नाराज हो गए हैं। उन्होंने राहुल के बयान पर ऐतराज जताया है।

वीर सावरकर के पोते आर. सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। राहुल ने छत्तीसगढ़ में जनसभा के दौरान सावरकर पर कहा था कि उन्होंने जेल से रिहाई के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उनके इस बयान पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई थी। सावरकर के पोते आर. सावरकर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को गलत बताते हैं।

उन्होंने कहा है कि सावरकरजी ने 27 साल जेल में बिताए थे। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। आर. सावरकर ने बताया कि इस बयान के बाद वे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन गए और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

छत्तीसगढ़ में हुई जनसभा में राहुल ने वीर सावरकर पर कई आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखी, जिसमें इस बात का जिक्र था कि वे अंग्रेजों के लिए कुछ भी कर करेंगे। राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह दावा कर डाला कि जब गांधी, नेहरू, पटेल जैसे नेता देश के लिए आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे थे, तब सावरकर ने अंग्रेजों को चिट्ठी में लिखा था कि वे राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे। इसके लिए उन्हें रिहा कर दिया जाए। राहुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी विवादित बयान दे चुके हैं।

ये भी पढ़िए:
– राजस्थान: भाजपा ने जारी की 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानिए कहां से कौन उम्मीदवार
– पाक को अफरीदी की नसीहत, कश्मीर से पहले अपने लोगों की करो फिक्र
– अंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, इसरो ने किया जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण
– नारायणमूर्ति ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- विकास और अनुशासन पर ध्यान अच्छी बात

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी विधानसभा चुनावों में जीत की हैट्रिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...
घुसपैठ पर लगाम
पाक-बांग्लादेश सीमाओं पर खुली जगहों को अगले दो साल में पाट दिया जाएगा: शाह
कतर में फांसी की सजा पाए पूर्व नौसैनिकों के बारे में क्या बोले नौसेना प्रमुख?
जनता के पास अब भी 2,000 रुपए के इतने नोट मौजूद!
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर
बेंगलूरु के स्कूलों को ईमेल से मिली बम विस्फोट की धमकी