बांग्लादेश के कट्टरपंथी समूहों से संबंध के आरोप में असम और त्रिपुरा से 11 लोग गिरफ्तार
खुफिया जानकारी के आधार पर की कार्रवाई
By News Desk
On
Photo: PixaBay
गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम और त्रिपुरा में बांग्लादेश स्थित कट्टरपंथी समूहों से संबंधों के आरोप में ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त पार्थसारथी महंत ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी की है।उन्होंने कहा, 'कल रात असम के बारपेटा, चिरांग और दर्रांग जिलों के साथ-साथ त्रिपुरा में भी एक ऑपरेशन किया गया। हमने कुल 11 जिहादी तत्त्वों को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेश स्थित समूहों के सीधे आदेश पर काम कर रहे थे।'
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग नए बने इंडियन मुजाहिदीन-के संगठन के सदस्य हैं।
उन्होंने दावा किया, 'उनमें से दस को असम से और एक को त्रिपुरा से पकड़ा गया। उनका मुख्य उद्देश्य असम और बाकी नॉर्थ-ईस्ट को अस्थिर करना था। ये देश के इस हिस्से में 'मुस्लिम वर्चस्व' स्थापित करना चाहते थे।'
Tags: assam news national security india bangladesh relations counter terrorism law and order anti terror operation breaking news india northeast india border security terrorism in india internal security guwahati police security agencies tripura news radical groups police crackdown northeast security terror arrests latest india news extremist networks special task force stf operation bangladesh links cross border terror intelligence inputs jihadi module assam security tripura security militant groups
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Jan 2026 14:23:17
Photo: @BJP4India X account


