सबरीमाला सोना मामला: एसआईटी ने बेंगलूरु और बल्लारी में छापेमारी की

एसआईटी ने जांच के तहत गोवर्धन का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है

सबरीमाला सोना मामला: एसआईटी ने बेंगलूरु और बल्लारी में छापेमारी की

Photo: PixaBay

पथनमथिट्टा/दक्षिण भारत। सबरीमाला मंदिर से सोने की चोरी की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के बेंगलूरु स्थित अपार्टमेंट और बल्लारी में एक आभूषण की दुकान पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
शुक्रवार को जांच के लिए पोट्टी को बेंगलूरु ले जाया गया।

सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने गोवर्धन के स्वामित्व वाली आभूषण की दुकान की तलाशी ली, जिसने कथित तौर पर मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजे के फ्रेम पर सोने की परत चढ़ाने के काम को वित्त पोषित किया था, जिसे आधिकारिक तौर पर पोट्टी द्वारा प्रायोजित किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि एसआईटी ने आभूषण की दुकान से कई सोने की छड़ें ज़ब्त कीं। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि ज़ब्त किया गया सोना द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों की सोने से मढ़ी तांबे की प्लेटों से निकाला गया था, जिन्हें 2019 में इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए भेजा गया था।

एसआईटी ने जांच के तहत गोवर्धन का बयान पहले ही दर्ज कर लिया है।

इस बीच, टीम ने बेंगलूरु के श्रीरामपुरा स्थित पोट्टी के अपार्टमेंट की भी तलाशी ली और वहां अयप्पा मंदिर का दौरा किया, जहां वह पहले पुजारी के रूप में सेवा कर चुका था।

अधिकारियों ने कहा कि पॉटी को अगली बार चेन्नई स्थित स्मार्ट क्रिएशन कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां साल 2019 में इलेक्ट्रोप्लेटिंग का काम किया गया था।

इससे पहले, रन्नी में न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत ने एसआईटी को 30 अक्टूबर तक पोट्टी की हिरासत दी थी।

सूत्रों ने बताया कि टीम का लक्ष्य हिरासत अवधि समाप्त होने से पहले साक्ष्य इकट्ठे करना है।

जांच के अनुसार, पोट्टी को साल 2019 में इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) से द्वारपालक मूर्तियों की सोने से मढ़ी हुई प्लेटें मिली थीं।

उसने कथित तौर पर बिना अनुमति के उन्हें दक्षिण भारतीय राज्यों के विभिन्न मंदिरों और घरों में पहुंचाया था।

पोट्टी द्वारपालक प्लेटों और श्रीकोविल दरवाजे के फ्रेम से सोने के गायब होने से संबंधित दो मामलों में मुख्य आरोपी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download