1.6 करोड़ रु. के सोने की तस्करी के आरोप में इस हवाईअड्डे के 2 सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना ज़ब्त किया गया

1.6 करोड़ रु. के सोने की तस्करी के आरोप में इस हवाईअड्डे के 2 सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

Photo: PixaBay

मुंबई/दक्षिण भारत। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई हवाईअड्डे पर दो सफाई कर्मचारियों को 1.6 करोड़ रुपए मूल्य के विदेशी सोने की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
एक अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि तस्करी का गिरोह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के जरिए विमान में सोना छिपाता था, जिसे बाद में हवाईअड्डा कर्मचारियों ने अंदरूनी सूत्रों की मदद से बरामद कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी एक हवाईअड्डा सेवा कंपनी के कर्मचारी हैं और उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआरआई को विशेष सूचना मिली थी कि विदेशी सोने की तस्करी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रास्ते विमान के अंदर छिपाकर की जा रही है और अंदरूनी कर्मचारियों के ज़रिए उसे निकाला जा रहा है। इसके बाद हवाईअड्डे पर कड़ी निगरानी रखी गई। 

अधिकारी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के एक दल के सदस्य को डीआरआई के अधिकारियों की नज़र पड़ते ही जल्दी से एयरोब्रिज की सीढ़ियों पर एक पैकेट रखते देखा गया। उन्होंने बताया कि बाद में पैकेट बरामद किया गया और उसमें मोम के रूप में सोने का चूर्ण पाया गया, जिसे एक सफेद कपड़े के नीचे छिपाया गया था। 

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने पकड़े जाने से बचने के लिए पैकेट छिपाने की बात स्वीकार की। उसने अधिकारियों को यह भी बताया कि उसके सुपरवाइज़र ने एक विमान से सोना बरामद किया था और उसे सौंप दिया था। 

अधिकारी ने बताया कि उसके बयान के आधार पर सुपरवाइज़र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर, 24 कैरेट शुद्धता वाला 1.2 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपए है, सीमा शुल्क अधिनियम के तहत ज़ब्त किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download