ट्रंप ने फिर किया झूठा दावा- टैरिफ के दम पर रुकवाई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई!

नोबेल पुरस्कार के लिए ट्रंप लगातार कर रहे यह दावा

ट्रंप ने फिर किया झूठा दावा- टैरिफ के दम पर रुकवाई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई!

Photo: WhiteHouse FB Page Live

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने दोनों देशों पर भारी शुल्क लगाने की कथित धमकी का जिक्र किया और दावा किया कि इस कदम से दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच 'लड़ाई रुक गई' थी।

Dakshin Bharat at Google News
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि व्यापार और टैरिफ को कूटनीतिक लाभ के रूप में उपयोग करने की उनकी 'क्षमता' ने कई संघर्ष क्षेत्रों में 'विश्व में शांति' लाने में मदद की है।
 
उन्होंने कहा कि टैरिफ 'आपको शांति का एक शानदार रास्ता देते हैं और लाखों लोगों, बल्कि लाखों लोगों के जीवन को बचाते हैं।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने सात शांति समझौते किए, जहां कई मामलों में देश सैकड़ों वर्षों से लड़ रहे थे और लाखों लोग मारे जा रहे थे।

उन्होंने कहा, 'सभी मामलों में नहीं, लेकिन संभवतः हमारे द्वारा किए गए सात (शांति समझौतों) में से कम से कम पांच में यह व्यापार के माध्यम से हुआ। हम उन लोगों के साथ सौदा नहीं करने जा रहे हैं जो लड़ते हैं।'

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने देशों से कहा कि 'हम आपको अमेरिका में व्यापार नहीं करने देंगे। हम आप पर टैरिफ लगाएंगे।'

अपनी बात को पुष्ट करने के लिए उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष का उदाहरण दिया, जिसे उन्होंने फिर से रोकने का दावा किया।

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों से कहा है कि यदि वे एक साथ मिलकर काम नहीं करते और लड़ाई बंद नहीं करते तो अमेरिका व्यापार रोक देगा और भारी शुल्क लगा देगा।

ट्रंप ने कहा, 'आप भारत और पाकिस्तान को देखिए, मैंने कहा, अगर आप दोनों को एक साथ नहीं रखेंगे तो हम आप दोनों के साथ व्यापार नहीं करेंगे। ये दोनों परमाणु संपन्न देश हैं। जैसा कि आप जानते हैं, सात विमानों को मार गिराया गया, और वे वास्तव में इसी में लगे थे।' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस देश के विमानों की बात कर रहे थे।

ट्रंप ने दावा किया, 'मैंने कहा, हम आपके साथ कोई व्यापार नहीं करेंगे। हमारा आपसे कोई लेना-देना नहीं है। हम आप दोनों पर भारी टैरिफ़ लगाएंगे ... और 24 घंटे के अंदर ही, मैंने शांति समझौता करवा दिया... उन्होंने लड़ाई रोक दी।'

बता दें कि ट्रंप पहले भी कई बार ऐसा दावा कर चुके हैं। भारत सरकार उन्हें खारिज कर चुकी है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download