बेंगलूरु के गड्ढों की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं: डीके शिवकुमार

'लगभग 7,000 गड्ढों की मरम्मत की जा चुकी है'

बेंगलूरु के गड्ढों की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं: डीके शिवकुमार

Photo: @DKShivakumar X account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बेंगलूरु की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं बेंगलूरु के गड्ढों की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।'

Dakshin Bharat at Google News
डीके शिवकुमार ने कहा, 'जबकि विपक्ष राजनीति में व्यस्त है, हम बेंगलूरुवासियों के दैनिक संघर्षों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। लगभग 7,000 गड्ढों की मरम्मत की जा चुकी है और 5,000 से ज्यादा गड्ढों पर काम जारी है।'

डीके शिवकुमार ने कहा, 'नागरिक और पुलिस शहरभर में समस्याग्रस्त स्थानों की सूचना देकर सक्रिय रूप से हमारी मदद कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने बिना किसी पक्षपात के धनराशि जारी की है, जिसमें सड़क निर्माण के लिए भाजपा विधायकों को 25 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।'

डीके शिवकुमार ने कहा, '...लेकिन वे काम करवाने के बजाय दोषारोपण को प्राथमिकता देते हैं। हमारी सरकार ऐसे समाधानों के लिए प्रतिबद्ध है, जो हमारे लोगों के जीवन को सुरक्षित और सुगम बनाएं।'

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'नम्मा बेंगलूरु महान था, महान है और हमेशा महान रहेगा।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download