दिल्ली धमाका: डॉ. उमर के बारे में सीसीटीवी फुटेज से हुआ एक और खुलासा
जांच में जुटी हैं एजेंसियां
Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली धमाके से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी रामलीला मैदान के पास एक मस्जिद के पास टहलते हुआ दिखाई दिया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
फुटेज में उमर को एक संकरी गली में सीधे चलते हुए देखा जा सकता है। फिर वह अपना सिर दाईं ओर घुमाता है, जिस क्षण कैमरा उसका चेहरा कैद करता है और फिर आगे बढ़ता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि धमाका करने से कुछ देर पहले वह मस्जिद गया होगा।सोमवार शाम 6.52 बजे लाल किले के पास एक हुंडई आई20 कार में हुए भीषण धमाके ने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में क्षत-विक्षत शव और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि उमर, जिस पर विस्फोटकों से लदी कार चलाने का संदेह है, को घटना वाले दिन दिल्ली में रिकॉर्ड की गई कई सीसीटीवी क्लिप में देखा गया था।
लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद पार्किंग स्थल से प्राप्त एक विशेष फुटेज में उसे अपराह्न 3.19 बजे प्रवेश करते और शाम 6.28 बजे बाहर निकलते हुए दिखाया गया है, जो धमाका होने से सिर्फ 24 मिनट पहले का समय था।
आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी एक और कार मिली
पुलिस ने बताया कि दिल्ली धमाका मामले से जुड़ी एक और कार गुरुवार को फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय में खड़ी मिली।
फरीदाबाद पुलिस ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस धौज स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में एक संदिग्ध (मारुति) ब्रेजा कार की जांच कर रही है।'
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत यह वाहन विश्वविद्यालय की पार्किंग में मिला। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद कई अन्य वाहनों की भी जांच की जा रही है और उनके स्वामित्व के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


