लाल किला धमाका: सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों से जुड़ी तीसरी कार की तलाश में जुटीं!
तीसरी कार के मारुति ब्रेजा होने का संदेह है
Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कई सुरक्षा एजेंसियां लाल किला धमाका मामले से जुड़ी एक तीसरी कार की तलाश में हैं। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सोमवार शाम को लाल किले के पास एक सफेद हुंडई आई20 में धमाका हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे। बाद में जांचकर्ताओं ने एक दूसरे वाहन लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट का फरीदाबाद में पता लगाया।हालांकि, तीसरी कार, जिसके मारुति ब्रेजा होने का संदेह है, का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सूत्र ने कहा, 'संदेह है कि लापता तीसरी कार का इस्तेमाल आरोपियों ने टोह लेने या भागने के लिए किया होगा। कई टीमें तीसरी कार की तलाश कर रही हैं।'
उन्होंने कहा कि मारुति ब्रेजा का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के राज्यों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कश्मीर घाटी में छापेमारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने गुरुवार को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के सिलसिले में घाटी में कई स्थानों पर छापे मारे।
उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) द्वारा वर्तमान में 13 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कई डिजिटल उपकरण तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
बस का टायर फटने से दहशत
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक बस का टायर फटने से हुई तेज आवाज से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें सुबह 9.19 बजे फोन आया, जिसमें महिपालपुर के रेडिसन के पास धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई देने की सूचना दी गई। इसके बाद उन्होंने तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा।
व्यापक जांच के बाद अधिकारियों को मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।


