दिल्ली: लाल किले के पास एक कार में हुआ धमाका

10 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

दिल्ली: लाल किले के पास एक कार में हुआ धमाका

Photo: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लाल किले के पास सोमवार शाम को एक कार में धमाका हो गया। सूचना के बाद आधा दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। धमाके से आस-पास के कुछ वाहन भी चपेट में आए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की है। वहीं, एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। गृह मंत्री, आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाके की सूचना मिली थी। इससे तीन-चार अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। उन्हें नुकसान पहुंचा हैं। कुल 7 दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी पहुंच गई है। 

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ है। शाम 7.29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, लिहाजा अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को लाया गया था। उनमें से आठ लोग यहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। तीन लोगों की हालत हालत गंभीर बताई जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल पहुंच गए हैं। वे घायलों से मुलाकात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर कहा, 'आज शाम दिल्ली में हुए धमाके में अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया ​कि धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का हाथ अलग होकर सड़क पर गिरा ​था। इससे लोगों में दहशत फैल गई।

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त सीपी सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
 
गोलचा ने कहा कि सोमवार शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से चलती गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी। उस गाड़ी में धमाका हुआ और इसके कारण आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें हवाईअड्डे, दिल्ली मेट्रो, विरासत स्थल, सरकारी भवन और इसके सुरक्षा घेरे में आने वाले अन्य प्रमुख प्रतिष्ठान शामिल हैं।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, धमाका उच्च तीव्रता का था, जिससे कई वाहनों में आग लग गई। यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला था। एक वायरल वीडियो में धमाके की भयावहता नजर आ रही है। उसमें एक शव एक वाहन पर पड़ा दिखाई दे रहा है। एक और वीडियो में सड़क पर शव पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों ने बताया कि सड़क पर मानव शरीर के अंग बिखरने से वे भयभीत हो गए।

धमाका इतना ज़बरदस्त था कि कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसकी आवाज़ कुछ किलोमीटर दूर आईटीओ तक सुनाई दी।

उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी 

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। सभी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के लिए कहा है।

एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह गुरुद्वारे में था जब एक तेज़ आवाज़ सुनी। इसके बाद आस-पास खड़े कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव, जिनकी दुकान घटनास्थल से लगभग 800 मीटर दूर है, ने कहा कि धमाके के कारण पूरी इमारत हिल गई। उन्होंने बताया कि बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने लगे।

यह धमाका फरीदाबाद के निकट एक कश्मीरी डॉक्टर के किराए के मकान से लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद होने के कुछ घंटों बाद हुआ।

हरियाणा पुलिस ने अपने जम्मू-कश्मीर समकक्षों के साथ समन्वय करके फरीदाबाद के धौज क्षेत्र से डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया और उसके किराए के मकान से विस्फोटक सामग्री, हथियार और टाइमर बरामद किए।

अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया है। यह मॉड्यूल कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि 15 दिनों के अभियान के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों में फरीदाबाद में कश्मीरी डॉक्टर गनई और लखनऊ की महिला डॉक्टर डॉ. शाहीन शामिल हैं, जिन्हें हिरासत में पूछताछ के लिए हवाई मार्ग से श्रीनगर ले जाया गया। उनकी कार से एक एके-47 राइफल बरामद हुई।

मंगलवार को चांदनी चौक बाज़ार बंद रहेगा

लाल किले के पास हुए हुए धमाके के बाद चांदनी चौक बाज़ार मंगलवार को बंद रहेगा। चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा, 'धमाकेके बाद व्यापारियों में भय व्याप्त है, इसलिए चांदनी चौक की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी।'

गुजरात डीजीपी ने सतर्क रहने को कहा

गुजरात में सभी पुलिस इकाइयों को सतर्क रहने और गश्त बढ़ाने को कहा गया है। गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि दिल्ली धमाके की घटना के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर सभी पुलिस इकाइयों को सतर्क रहने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, 'हर पुलिस इकाई को सतर्क रहने तथा अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा गया है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला नितिन नबीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला
Photo: NitinNabinBJP FB Page
एमजीनरेगा: प्रियंका वाड्रा ने पूछा- 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा है?'
नेहरू ने कश्मीर मुद्दे को विवादास्पद बनाया, भारत को उग्रवाद और अलगाववाद मिला: योगी आदित्यनाथ
कांग्रेस 'वोट चोरी' में विश्वास करती है तो तेलंगाना में सत्ता छोड़कर मिसाल कायम करे: बंडी संजय कुमार
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले नितिन नबीन- 'यह पार्टी का आशीर्वाद है'
पहलगाम आतंकी हमला मामले में एनआईए आज चार्जशीट दाखिल करेगी
मानवता फिर लहूलुहान