अग्निवीरों के 5वें बैच की पासिंग आउट परेड हुई
एयर मार्शल ने मिसाल पेश करने का किया आह्वान

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को सम्मानित किया गया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अग्निपथ योजना के अग्निवीरों का पांचवां बैच गुरुवार को गर्व और उत्साह के साथ भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में शामिल हुआ। 440 अग्निवीरों की परेड के साथ ही 24 सप्ताह की कठिन प्रशिक्षण अवधि पूरी हो गई।
अब ये सैनिक आगामी परिवीक्षा/चयन अवधि के लिए भारतीय सेना की अपनी विशेष बल इकाइयों में जाएंगे। परेड की समीक्षा वायुसेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय के वरिष्ठ वायु स्टाफ अधिकारी एयर मार्शल तेजबीर सिंह ने की।एयर मार्शल ने अग्निवीरों को संबोधित किया और उनसे 'ईमानदारी, वफ़ादारी, बहादुरी' के सिद्धांतों को अपनाने और मिसाल पेश करने का आह्वान किया। समीक्षा अधिकारी ने सैनिकों की शानदार उपस्थिति और बेहतरीन ड्रिल की सराहना की।
परेड की कमान महाराष्ट्र के अग्निवीर मेहरश सुनील घरात ने संभाली। पुरस्कार विजेताओं में अग्निवीर हिमांशु भी शामिल थे, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट के लिए गिल मेडल जीता। सर्वश्रेष्ठ धीरज के लिए कमांडेंट का धीरज पदक अग्निवीर पाटिल साहिल संदीप ने जीता। सर्वश्रेष्ठ फायरिंग और हथियार प्रशिक्षण के लिए घाडगे पदक अग्निवीर लव कुमार ने जीता।
शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट के लिए चीमा पदक अग्निवीर पाटिल सूरज उत्तम को तथा ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ रिक्रूट के लिए छेत्री पदक अग्निवीर मेहरश सुनील घरात को दिया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
