'... उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं करूंगी' - मायावती ने आकाश को बसपा के प्रमुख पदों से हटाया
मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर निशाना साधा

Photo: @Mayawati X account
लखनऊ/दक्षिण भारत। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। उनके स्थान पर उनके पिता आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवनकाल में उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं करेंगी।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है और रिश्ते बाद में हैं। उन्होंने पिछले साल आकाश आनंद को बर्खास्त कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें बहाल कर दिया और अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी नियुक्त किया था।पार्टी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए मायावती ने उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो गुटों में बांट दिया है और इसे कमजोर करने की कोशिश की है।
मायावती ने कहा, 'उन्होंने आकाश आनंद का राजनीतिक करियर भी बर्बाद कर दिया।'
मायावती ने पिछले महीने सिद्धार्थ को गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निष्कासित कर दिया था।
उन्होंने कहा कि वे अपने जीवनकाल में किसी उत्तराधिकारी का नाम घोषित नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी और आंदोलन सर्वोच्च हैं तथा भाई, बहन और उनके बच्चे जैसे रिश्ते बाद में आते हैं।
मायावती ने पूरे भारत में पार्टी मामलों की देखरेख के लिए अपने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया।
बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार की सराहना करते हुए मायावती ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी के लिए समर्पण के साथ काम किया है।
उन्होंने कहा, 'चाहे कागजी कार्रवाई हो, आयकर हो, अदालती मामले हों, सबकुछ आनंद कुमार संभालते हैं, जिन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने (बसपा संस्थापक) कांशीराम की भी देखभाल की थी, जब वे बीमार थे।'
About The Author
Related Posts
Latest News
