अवैध प्रवासियों के मामले में 'जो सही है, वही करेंगे' मोदी: डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात की

अवैध प्रवासियों के मामले में 'जो सही है, वही करेंगे' मोदी: डोनाल्ड ट्रंप

Photo: DonaldTrump FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवैध प्रवासियों के मामले में 'जो सही होगा, वही करेंगे' और इस बात पर जोर दिया कि इस संबंध में भारत के साथ चर्चा चल रही है।

Dakshin Bharat at Google News
राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के फरवरी में व्हाइट हाउस आने की संभावना है।

इसके अलावा, दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप ने मोदी के साथ 'प्रॉडक्टिव' फोन कॉल किया और 'निष्पक्ष' द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध तथा भारत-अमेरिका सहयोग को और अधिक गहरा करने की दिशा में कदम बढ़ाने पर जोर दिया।

फ्लोरिडा में हाउस रिपब्लिकंस से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगाएगा जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने चीन, भारत और ब्राजील को उच्च टैरिफ वाले देशों की श्रेणी में रखा।

उन्होंने कहा, 'हम उन देशों और बाहरी लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो वास्तव में हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ... देखिए दूसरे क्या करते हैं। चीन एक जबर्दस्त टैरिफ निर्माता है और भारत तथा ब्राजील और कई अन्य देश भी। इसलिए हम ऐसा अब और नहीं होने देंगे, क्योंकि हम अमेरिका को सबसे पहले रखने जा रहे हैं।'

इस बीच, व्हाइट हाउस ने कहा कि फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने मोदी की अमेरिका यात्रा की योजना पर भी चर्चा की।

एयरफोर्स वन विमान में ट्रंप से पूछा गया कि 'क्या वे (मोदी) अवैध प्रवासियों को लेने के लिए सहमत हुए हैं?'

राष्ट्रपति ने कहा, 'वे (मोदी) वही करेंगे, जो सही है। हम चर्चा कर रहे हैं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू 'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
समय सुबह 9 बजे से है
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया
ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार आया: अश्विनी वैष्णव
वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों द्वारा देखभाल न किए जाने पर गिफ्ट डीड रद्द कर सकते हैं: मद्रास उच्च न्यायालय
रान्या राव के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए बसनगौड़ा पर मामला दर्ज
असामान्य पुण्य और सत्व के धारक होते हैं महापुरुष: आचार्य विमलसागरसूरी