सैफ अली खान की सेहत के बारे में अस्पताल से आई बड़ी जानकारी
सैफ पर 6 जगह चाकू से वार किया गया था
By News Desk
On

Photo: sakpataudi Instagram account
मुंबई/दक्षिण भारत। चाकू हमले में घायल होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में इलाज करा रहे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की हालत 'बहुत अच्छी' है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
54 वर्षीय अभिनेता की गर्दन सहित छह स्थानों पर चाकू से वार किया गया था। उनकी लीलावती अस्पताल में आपातकालीन सर्जरी की गई थी। उन्हें गुरुवार सुबह एक घुसपैठिए द्वारा बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में किए गए हमले के बाद भर्ती कराया गया था।डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से अस्पताल के एक विशेष कक्ष में स्थानांतरित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, 'आज हम आगंतुकों पर प्रतिबंध लगाएंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि सैफ अली खान आराम करें। उन्हें चाकू से लगे घावों के कारण आराम करना होगा, खासकर पीठ पर, जिससे संक्रमण संभव है।'