सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
उन्होंने लोगों से राज्य के प्रति हो रहे 'अन्याय' के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मैसूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने रविवार को कर्नाटक के भाजपा सांसदों पर कर हस्तांतरण में राज्य के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाने का आरोप लगाया।
उन्होंने लोगों से राज्य के प्रति हो रहे 'अन्याय' के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।सिद्दरामय्या ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को 6,498 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश को 31,987 करोड़ रुपए मिले हैं, जो दोनों राज्यों के बीच कर हस्तांतरण में बहुत बड़ा अंतर दर्शाता है।
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लोगों को आवाज उठानी चाहिए। केंद्र का समर्थन करने वाले भाजपा नेता राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, चाहे वे प्रह्लाद जोशी हों या कोई और।'
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक से कई सांसद गए हैं। उन्हें अपनी आवाज उठाने की जरूरत है, जो उन्होंने नहीं उठाई है।'
मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य को पांच वर्षों में कर हस्तांतरण में 60,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
इस संबंध में सरकार के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा करेंगे।