तमिलनाडु: रेल दुर्घटना को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
उन्होंने कहा, 'अनेक दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया'
Photo: rahulgandhi FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु में हुई रेल दुर्घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अनेक दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया है। उन्होंने पूछा कि सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिएं?
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि जवाबदेही शीर्ष से शुरू होती है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कहा, 'मैसूरु-दरभंगा रेल दुर्घटना, बालासोर दुर्घटना की तरह ही है - जिसमें एक यात्री रेलगाड़ी एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी।'#WATCH | Tamil Nadu: Latest drone visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, last evening.
— ANI (@ANI) October 12, 2024
12-13 coaches… pic.twitter.com/F7kp7bgLdV
उन्होंने कहा, 'अनेक दुर्घटनाओं में अनेक लोगों की जान जाने के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया। जवाबदेही शीर्ष स्तर से शुरू होती है। इस सरकार के जागने से पहले कितने और परिवार बर्बाद होने चाहिएं?'
गौरतलब है कि रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को तमिलनाडु में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक एक्सप्रेस ट्रेन ने एक खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी, क्योंकि वह मुख्य लाइन में आने के बजाय लूप लाइन में आ गई थी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए और एक डिब्बे में आग लग गई।