पाक: बलोचिस्तान में पुलिस वाहन को बनाया निशाना, धमाके में पुलिसकर्मी समेत 12 घायल
बलोचिस्तान में चल रही आजादी की जंग
By News Desk
On
Photo: ISPROfficial1 FB Page
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलोचिस्तान स्थित क्वेटा में ईस्टर्न बाइपास के निकट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए धमाके में 12 लोग घायल हो गए। अस्पताल और सरकारी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में पुष्टि की कि एक पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया, जबकि बलोचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने घटना में घायल हुए 12 व्यक्तियों की सूची जारी की।रिंद ने हमले की निंदा की और कहा कि घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है तथा बम निरोधक दस्ते साक्ष्य इकट्ठे कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि घायलों को सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में प्रारंभिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद आगामी इलाज के लिए क्वेटा ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
लॉस एंजिलिस में जल्द खोला जाएगा भारतीय वाणिज्य दूतावास: जयशंकर
17 Jan 2025 17:57:55
Photo: drsjaishankar FB Page