हानिया के खात्मे के बाद अब कैसा जवाब देगा ईरान? आपातकालीन बैठक पर सबकी नजर

हानिया की तेहरान में उसके आवास पर हवाई हमले में हत्या कर दी गई

हानिया के खात्मे के बाद अब कैसा जवाब देगा ईरान? आपातकालीन बैठक पर सबकी नजर

Photo: @Iran_in_India X account

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति बुधवार को हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या पर एक आपातकालीन बैठक आयोजित करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
समिति के प्रवक्ता इब्राहिम रेजाई ने कहा, 'इस्माइल हानिया की हत्या एक कायरतापूर्ण कृत्य है और इसके दोषियों को निस्संदेह आवश्यक जवाब मिलेगा।'

हानिया, जिसने मंगलवार को तेहरान में नए ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, की बुधवार तड़के तेहरान स्थित उसके आवास पर हत्या कर दी गई।

हमास ने कहा कि मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद हानिया की तेहरान में उसके आवास पर ... हवाई हमले में हत्या कर दी गई।

एक अन्य बयान में, समूह ने हानिया के हवाले से कहा कि फिलस्तीनी मुद्दे की कीमत है और हम इन कीमतों के लिए तैयार हैं।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर के हमले के बाद से हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध में 39,360 से अधिक फिलस्तीनी मारे गए हैं और 90,900 से अधिक घायल हुए हैं। हालांकि मंत्रालय की गणना में नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं किया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download