कुलगाम: मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों का खात्मा, एक जवान भी शहीद
सुरक्षा बलों को अपने विश्वस्त खुफिया सूत्रों से सूचना मिली थी
प्रतीकात्मक चित्र। साभार: Indianarmy.adgpi FB page
श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, चिनिगाम में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक मुठभेड़ हो रही थी। ऐसे में मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।बताया गया कि सुरक्षा बलों की ओर से दो अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके तहत मोदरगाम में भी कार्रवाई हुई, जहां सेना का एक जवान शहीद हो गया।
वहां अभियान चलाया जा रहा था कि चिनिगाम गांव में भी गोलीबारी की घटना सामने आई। बता दें कि सुरक्षा बलों को अपने विश्वस्त खुफिया सूत्रों से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली थी।
इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम उस इलाके में पहुंच गई और आतंकवादियों की घेराबंदी शुरू कर दी। जल्द ही यहां मुठभेड़ शुरू हो गई। एक जवान के भी घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।