महिला ने फोन पर पुरुष की आवाज में बात कर पड़ोसन से 6.6 लाख रु. ठगे
उसने एआई का इस्तेमाल कर अपनी आवाज पुरुष की आवाज जैसी बनाई

पीड़ित महिला ने उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से रुपए भेजे थे
ठाणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमीरा में ठगी का हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, महिला ने अपनी पड़ोसी को फोन करके उससे छह लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। उसने एआई का इस्तेमाल कर अपनी आवाज पुरुष की आवाज जैसी बनाई और लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया।आरोपी महिला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला रश्मि कर ने पड़ोसन को धोखा दिया और फोन पर 'पुरुष बनकर' कई किस्तों में 6.6 लाख रुपए देने के लिए उसे धमकाया। उसके बाद पीड़ित महिला ने उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से रुपए भेज दिए।
अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए कॉल के दौरान आवाज बदलने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
About The Author
Related Posts
Latest News
