लोकसभा अध्यक्ष पद: ओम बिरला के सामने विपक्ष ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए होगा मुकाबला

Photo: Congress FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि राजग ने ओम बिरला को, वहीं इंडि गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। सुरेश ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।इंडि गठबंधन द्वारा के सुरेश को लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, 'उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा उपाध्यक्ष का नाम तय करें, फिर हम लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'एक अच्छी परंपरा यह होती कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता। अध्यक्ष किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है।'
पीयूष गोयल ने कहा, 'इसी प्रकार उपाध्यक्ष भी किसी दल या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए।'
उन्होंने कहा कि ऐसी शर्तें कि केवल एक विशेष व्यक्ति या एक विशेष पार्टी से ही उपाध्यक्ष होना चाहिए, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठती हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
