लोकसभा अध्यक्ष पद: ओम बिरला के सामने विपक्ष ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए होगा मुकाबला

लोकसभा अध्यक्ष पद: ओम बिरला के सामने विपक्ष ने इन्हें बनाया उम्मीदवार

Photo: Congress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद ओम बिरला ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। 

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि राजग ने ओम बिरला को, वहीं इंडि गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है। सुरेश ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

इंडि गठबंधन द्वारा के सुरेश को लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद पीयूष गोयल ने कहा, 'उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा उपाध्यक्ष का नाम तय करें, फिर हम लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'एक अच्छी परंपरा यह होती कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता। अध्यक्ष किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है।'

पीयूष गोयल ने कहा, 'इसी प्रकार उपाध्यक्ष भी किसी दल या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि ऐसी शर्तें कि केवल एक विशेष व्यक्ति या एक विशेष पार्टी से ही उपाध्यक्ष होना चाहिए, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठती हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?