बैठक के बाद खरगे ने किया दावा- इंडि गठबंधन को मिलेंगी इतनी सीटें!

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया

बैठक के बाद खरगे ने किया दावा- इंडि गठबंधन को मिलेंगी इतनी सीटें!

Photo: IndianNationalCongress FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि इंडि गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों से मिले फीडबैक के बाद वे इस आंकड़े पर पहुंचे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
यहां अपने आवास पर विपक्षी गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने करीब ढाई घंटे तक बैठक की और कई मुद्दों पर चर्चा की। खासकर मतगणना के दिन बरती जाने वाली सावधानियों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले निर्देशों पर चर्चा हुई।

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। अब 4 जून को मतगणना होगी।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘वे सरकारी एग्जिट पोल के जरिए एक नैरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं और हम लोगों को सच्चाई बताना चाहते हैं।’ खरगे ने कहा कि इंडि गठबंधन को 295 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। हम अपने सभी नेताओं से बात करने के बाद इस आंकड़े पर पहुंचे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह जनता का सर्वे है। जनता ने ही हमारे नेताओं को यह जानकारी दी है। सरकारी सर्वे तो हैं ही, उनके मीडिया मित्र भी आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं। इसलिए हम आपको हकीकत बताना चाहते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download