पाकिस्तानी मंत्री बोले- डिफॉल्ट जैसी स्थिति का सामना कर रहा पाक, हो गया लगभग दिवालिया

पाक मंत्री ने दावा किया कि 2.6 ट्रिलियन रुपए के कर संबंधी मामले अदालतों में रुके हुए हैं

पाकिस्तानी मंत्री बोले- डिफॉल्ट जैसी स्थिति का सामना कर रहा पाक, हो गया लगभग दिवालिया

Photo: khawajaAsifofficial FB page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान डिफॉल्ट जैसी स्थिति का सामना कर रहा है और लगभग दिवालिया हो गया है। उन्होंने इस संकट के लिए 'बड़ी मछलियों' द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी को जिम्मेदार ठहराया।

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री ने कहा कि खुदरा विक्रेता और थोक विक्रेता जैसे प्रमुख क्षेत्र अपने कर कर्तव्यों को पूरा करने के अनिच्छुक हैं, जो देश के आर्थिक संकट का प्राथमिक कारण है।

अपने गृह नगर सियालकोट में मीडिया से बात करते हुए आसिफ ने स्वीकार किया कि सरकार जनता को तत्काल राहत नहीं दे सकी।

हालांकि, उन्होंने उज्ज्वल भविष्य का अनुमान लगाते हुए जोर देकर कहा कि सरकार की मौजूदा आर्थिक नीतियां अगले दो वर्षों के भीतर जनता के लिए पर्याप्त लाभ देना शुरू कर देंगी।

उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि कराधान का बोझ वेतनभोगी वर्ग पर असंगत रूप से पड़ता है, जबकि अन्य लोग इस महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी की उपेक्षा करते हैं।

मंत्री ने दावा किया कि 2.6 ट्रिलियन रुपए के कर संबंधी मामले अदालतों में रुके हुए हैं। न्यायपालिका समाधान में बहुत कम तत्परता दिखा रही है। उन्होंने न्यायपालिका और नौकरशाही पर अपने कर्तव्यों का पालन करने के बजाय देश में राजनीति करने का आरोप लगाया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?