पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया

पारस ने संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी की

पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दिया

Photo: paras.ljp FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भाजपा पर बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे समझौते में अपनी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को शामिल न करके उसके साथ 'अन्याय' करने का आरोप लगाया।

पारस की घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग द्वारा अपने सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा करने और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (रामविलास) को पांच सीटें देने के एक दिन बाद हुई है।

पारस ने संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे के बारे में संक्षिप्त टिप्पणी की और अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में नहीं बताया।

बता दें कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसने जनता दल (यूनाइटेड) को 16 सीटें और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को पांच सीटें दी हैं।

सीट बंटवारे को लेकर हुए समझौते में राजग में शामिल पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई।

भाजपा मुख्यालय में राजग के घटक दलों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महासचिव व बिहार मामलों के प्रभारी विनोद तावड़े ने यह घोषणा की थी।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते-बेचते यहां ​तक पहुंचा हूं
लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने मंडी से नामांकन दाखिल किया
अध्ययन का दावा: नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का दोहन करने में पिछड़ रहा है प. बंगाल
दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले
वाराणसी: मोदी ने नामांकन दाखिल किया
वाराणसी: नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की
बीबीएमपी ने 185 झीलों के कायाकल्प के लिए कॉर्पोरेट्स और निकायों से प्रस्ताव आमंत्रित किए